Stuart Broad dismissed Babar Azam for 47 right after lunch on Day 2 of the second Test match at the Ageas Bowl in Southampton. Play started about 90 minutes late due to rain and damp outfield. Pakistan were tottering at 126/5 when play was called off on Day 1 due to rain and bad light. Fawad Alam return to Test cricket after over 10 years lasted for only three balls.
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही पाकिस्तान की टीम दूसरे टेस्ट मैच में साउथैंप्टन में इंग्लैंड के आमने-सामने है। पहले दिन 45.4 ओवर ही फेंका जा सका और पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। दूसरे दिन लंच तक पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट पर 155 रन बना लिए थे, लेकिन लंच के ठीक बाद पाकिस्तान ने बाबर आजम के रुप में बड़ा विकेट खो दिया, बाबर आजम 47 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए।
#EngvsPak #StuartBroad #BabarAzam